भोपाल में कोरोना संक्रमण से रविवार को एक युवक की मौत हो गई। उसे कैंसर था और उसका इलाज एम्स में चल रहा था। जब सुबह उसे इलाज के लिए एम्स ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। पांच दिन के अंदर भोपाल में कोरोना से ये तीसरी मौत है। इसके पहले कोरोना के संक्रमण संक्रमण से 8 अप्रैल को एक 77 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई थी। जिनकी शनिवार को उनकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई थी। बुजुर्ग अस्थमा का मरीज था। उसके संपर्क में आए 11 लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। साथ ही 40 लोगों को होम क्वारैंटाइन कर दिया गया है। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि रविवार को सुबह करीब 9 बजे इमरान (40) कैंसर पीड़ित था। उन्हें इलाज के लिए एम्स लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई। इसके बाद इनके उनकी कोरोना संक्रमण की जांच के लिए सैंपल लिया गया। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनके संपर्क वाले सभी लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। साथ ही सभी लोगों को होम क्वारैंटाइन किया जा रहा है।
रविवार सुबह और शाम मिलाकर कोरोना संक्रमण के 8 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 142 हो गई है। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी के मुताबिक तीनों संक्रमित चिरायु हॉस्पिटल में एडमिट हैं। इनकी कॉन्ट्रेक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है। इस बीच कोरोना संक्रमित एक और मरीज ठीक हो गया। चांदबड़ सेमरा में संक्रमित मिले रेलवे गार्ड स्वस्थ होकर घर पहुंच गए। शहर में संक्रमण से ठीक होने वाले वो तीसरे मरीज हैं। इससे पहले पहले पत्रकार केके सक्सेना और उनकी बेटी गुंजन सक्सेना भी कोरोना को हरा चुके हैं।
भोपाल को 16 जोन में बांटा, जांच में तेजी लाएंगे
कोविड-19 के टेस्ट तेजी से करने के लिए भोपाल को 16 जोन में बांट दिया गया है। जो संक्रमितों के संपर्क में आए हैं या जिनकी ट्रैवल हिस्ट्री है उनकी जल्द से जल्द जांच की कोशिश की जा रही है। शहर में 271 वाहनों द्वारा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति भी कराई जा रही है। शनिवार को कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने मुख्यमंत्री को जिला प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि घर-घर आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए छोटे दुकानदारों का भी सहयोग लिया जाए।
20 दिन में जितने लोगों से मिले हैं, उसे डायरी, नाेट बुक में दर्ज कर लें
कलेक्टर तरुण पिथाेड़े ने शहर के लोगों से अपील की है कि पिछले 20 दिनाें में वो जितने भी लाेगाें से मिले हैं उसे किसी डायरी, नाेट बुक और किसी पेपर पर नोट करके रखें। अगर हर व्यक्ति अपने मिलने की जानकारी नाेट करके रखेगा ताे उसकी कांटैक्ट हिस्ट्री ट्रेस करने में आसानी हाेगी। इससे काेराेना के संक्रमण काे फैलने से राेकने में आसानी हाेगी। विशेषकर वे लाेग जाे घर से बाहर जाते हैं। शहर में काेराेना के कम्युनिटी फैलाव काे रोकने में इससे मदद मिलेगी।
24 घंटे में 85 मामले दर्ज
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भोपाल पुलिस ने 24 घंटे में 85 मामले दर्ज किए हैं। 22 मार्च से अब तक लॉकडाउन उल्लंघन के कुल 952 मामले दर्ज हो चुके हैं। उल्लंघन के इन मामलों में प्रमुख रूप से बेवजह रोड पर पैदल व वाहनों से घूमना। किराना दुकान खोलकर, हाथ ठेला पर सब्जी बेचकर, टेंट की दुकान खोलकर और आटा चक्की खोलकर शासकीय आदेशों का उल्लंघन करने जैसे प्रकरण शामिल हैं।
43 सड़कों को ब्लॉक किया
कोरोना पॉजिटिव मरीजों के साथ कंटेनमेंट एरिया बढ़ने पर शहर की 43 सड़कों पर आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी गई है। इन सड़कों पर दोनों तरफ से बैरिकेडिंग लगा दी गई है। इसमें तोप तिराहे से लालघाटी, लालघाटी से बैरागढ़, बैरागढ़ से लालघाटी, पॉलिटेक्निक से आकाशवाणी, आकाशवाणी से आठ बंगला, गिन्नौरी से एमएलबी कॉलेज समेत 43 सड़कें शामिल हैं।
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 532 हुई
इंदौर में 281, भोपाल में 134, उज्जैन में 15, बड़वानी और खरगोन में 14, विदिशा और मुरैना में 13, होशंगाबाद 10, जबलपुर में 9, ग्वालियर और खंडवा में 6, देवास 3, शिवपुरी, श्योपुर और छिंदवाड़ा में 2-2, शाजापुर, सागर, धार, बैतूल, रायसेन, रतलाम में एक-एक संक्रमित मिला। अब तक कुल 40 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें इंदौर में 30, उज्जैन में 5, खरगोन 2, भोपाल, छिंदवाड़ा, देवास में एक-एक की मौत हो गई। कुल 38 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। इसमें इंदौर के 29, जबलपुर के 4, भोपाल के 2, ग्वालियर के 2, शिवपुरी का एक मरीज है।