ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ जमीन से जुड़े दो मामलों में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्लू) ने जांच शुरू कर दी है। सिंधिया के मीडिया अधिकारी का कहना है कि इन दोनों ही मामलों को पहले सबूतों के अभाव में खत्म किया जा चुका है। बदले की भावना से सरकार इन केसों को दोबारा खुलवा रही है।
पहले मामले में शिकायतकर्ता सुरेंद्र श्रीवास्तव ने कहा है- 26 मार्च 2014 को ईओडब्ल्यू को एक आवेदन दिया था, जिसमें आरोप है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं उनके परिजनों द्वारा 2009 में महलगांव, ग्वालियर की जमीन (सर्वे क्रमांक 916) खरीदकर रजिस्ट्री में काट-छांट करके आवेदक उसकी 6 हजार वर्गफीट जमीन कम कर दी थी।
शासकीय जमीन के फर्जी दस्तावेज बनवाकर बेचने का आरोप
आवेदक सुरेंद्र श्रीवास्तव ने एक अन्य मामले में सिंधिया देवस्थान के चेयरमैन व ट्रस्टियों द्वारा शासकीय भूमि (सर्वे क्रमांक 1217) को प्रशासन के सहयोग से फर्जी दस्तावेज तैयार कर उस जमीन को बेचने का आवेदन भी 23 अगस्त 2014 को ईओडब्ल्यू को दिया था। आवेदक का कहना है कि उसके दोनों आवेदनों पर जांच के बाद खात्मा लगाने के कारण फिर से शिकायती आवेदन पेश कर रहा हूं।
विधायक संजय पाठक के खजुराहो स्थित होटल को नोटिस
भाजपा विधायक संजय पाठक की दो खदाने सील की जा चुकी हैं। इसके बाद बांधवगढ़ नेशनल पार्क स्थित उनके रिसॉर्ट को तोड़ा गया और अब खजुराहो में स्थित सायना होटल को लेकर नोटिस जारी किया गया है। प्रबंधन से होटल के लीज संबंधी सभी दस्तावेज तलब किए गए हैं। खजुराहो एसडीएम स्वप्निल वानखेड़े ने नोटिस जारी किया है। एसडीएम वानखेड़े का कहना है कि ये बदले की कार्रवाई नहीं है। खजुराहो के सभी फाइव स्टार होटलों को नोटिस जारी किए हैं। इन्हें हर साल जारी किए जाते हैं। इस बार भी डायवर्जन संबंधी पेमेंट के अतिक्रमण और जो भी निर्माण कार्य किया है। उसकी अनुमति जांच हेतु नोटिस जारी किए हैं।
ग्वालियर ईओडब्लू के एसपी हटाए गए
मध्यप्रदेश सरकार ने आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) के दो अधिकारियों के तबादले कर उनकी नवीन पदस्थापना के आदेश जारी किए हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार- गुरुवार को जारी आदेश में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजपूत को हटाकर, उनके स्थान पर भोपाल ईओडब्लू में पदस्थ सहायक महानिरीक्षक अमित सिंह को ग्वालियर ईओडब्ल्यू का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। देवेंद्र सिंह राजपूत को उज्जैन ईओडब्ल्यू के पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।