इंदौर / शिवाजी महाराज की 390वीं जयंती पर कई जगह से यात्राएं निकलीं

राष्ट्र गौरव और वीर योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज की 390वीं जयंती बुधवार को मनाई जा रही है। इस अवसर पर सर्व मराठी भाषी सोशल एवं कल्चरर सोसायटी द्वारा तीन पुलिया स्थित नवनिर्मित चौराहा मां जीजा माता से सुबह 8 बजे शोभायात्रा निकाली गई। यह यात्रा विभिन्न मार्गों से होती हुई नेहरू स्टेडियम के पास स्थित शिवाजी प्रतिमा पहुंची। यहां महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। यात्रा में कोई महापुरुष तो कोई वीरांगनाओं की वेशभूषा में शामिल थी। वहीं युवा भगवा ध्वज लिए “जय शिवाजी जय भवानी’ का जयघोष लगा रहे थे। शोभायात्रा में श्रीस्वर ध्वज पथक, जो कि इंदौर ही नहीं बल्कि प्रदेश के प्रथम ध्वज पथकगण हैं, वे ढोल-ताशे के बीच प्रस्तुति देते चल रहे थे। 



मराठी भाषी सोशल ग्रुप एवं धर्म जागरण समिति द्वारा बुधवार सुबह फूटी कोठी से रणजीत हनुमान मंदिर तक शिवाजी जयंती उत्सव यात्रा निकाली गई। संस्था अध्यक्ष रवि पंवार व सचिव सुभाष देशमुख ने बताया संत समाज सहित कई लोग शामिल हुए।



शिवाजी महाराज की जयंती पर क्षत्रिय मराठा नवनिर्माण सेना द्वारा वाहन रैली बुधवार सुबह सुखलिया स्थित लवकुश आवास विहार से निकाली गई। महाराष्ट्रीयन समाज द्वारा निकाली गई इस वाहन रैली में समाजबंधु महापुरुषों एवं महिलाएं-युवतियां वीरांगनाओं की वेशभूषा में हाथों में तलवार लिए शामिल थी। वहीं युवा भगवा ध्वज लिए जय शिवाजी जय भवानी के नारे लगाते चल रहे थे।



चार दिवसीय जयंती समारोह प्रारंभ
सार्वजनिक छत्रपति शिवाजी जयंती समारोह समिति द्वारा चार दिनी छत्रपति शिवाजी जयंती समारोह बुधवार सुबह 8 बजे एबी रोड स्थित शिवाजी महाराज प्रतिमा स्थल पर शुरू हुआ। संयोजक मनोहर पवार ने बताया कि 20 फरवरी को छत्रपति शिवाजी पब्लिक स्कूल उषा नगर में देशभक्ति गीतों का कार्यक्रम होगा।



Popular posts
मध्य प्रदेश / पूर्व विधायक शुक्ला के बिगड़े बोल, कहा- 40 साल पुराना वायरस कांग्रेस से बीजेपी में चला गया
मध्यप्रदेश / अगले सत्र से प्रदेश के सभी कॉलेजों में अनिवार्य होगी पैरेंट्स-टीचर मीटिंग; होलकर कॉलेज से शुरुआत
मध्य प्रदेश / सरकार के खिलाफ प्रदर्शन और कलेक्टरेट घेरने पर पुलिस ने सुमित्रा महाजन, राकेश सिंह समेत 353 भाजपाइयों को हिरासत में लिया
लॉकडाउन पर क्या फैसला लेंगे मोदी? / कल सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री का राष्ट्र को संबोधन, लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान कर सकते हैं; बड़ा सवाल- क्या ट्रेनें-उड़ानें शुरू होंगी?